Internal

Gold Rate: सोने को लगातार मात दे रही चांदी… ऑल टाइम हाई पर पहुंचा भाव, जानिए क्‍या है चीन कनेक्‍शन – Silver All Time High Why Gold Silver Rate on rise know china connection tutd

फाइनेंशियल रिक्‍स बढ़ने के साथ ही सोने और चांदी के भाव (Gold-Silver) में अक्‍सर तेजी देखने को मिलती है.

Gold Rate: सोने को लगातार मात दे रही चांदी… ऑल टाइम हाई पर पहुंचा भाव, जानिए क्‍या है चीन कनेक्‍शन – Silver All Time High Why Gold Silver Rate on rise know china connection tutd


फाइनेंशियल रिक्‍स बढ़ने के साथ ही सोने और चांदी के भाव (Gold-Silver) में अक्‍सर तेजी देखने को मिलती है. हालांकि चांदी के अपेक्षा ज्‍यादातर लोग Gold खरीदते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से चांदी ने कमाल किया है. गोल्‍ड की तुलना में Silver ने जबरदस्‍त रिटर्न दिया है. वहीं आज चांदी की कीमत अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गई. 

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज 1 किलो चांदी का भाव (Silver Price) 116551 रुपये रहा, जो इसका लाइफटाइम हाई लेवल है. जबकि इंटरनेशनल मार्केट में चांदी का भाव 14 साल के हाई पर है. वहीं Gold रेट अपने ऑल टाइम हाई लेवल के करीब कारोबार कर रहा है. एमसीएक्‍स पर सोने का भाव आज यानी 23 जुलाई 2025 को 1 लाख 555 रुपये था. 

सोने से बेहतर निकली चांदी!
भारतीय बाजार में सोना-चांदी ने शानदार रिटर्न पेश किया है. हालांकि चांदी ने गोल्‍ड से भी ज्‍यादा रिटर्न दिया है. पिछले 1 महीने में सोना ने जहां 3% का रिटर्न पेश किया है, वहां चांदी ने 9% का मुनाफा कराया है. पिछले एक साल में Gold ने 32% का रिटर्न दिया है, जबकि चांदी ने 36 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

क्‍यों इतनी चढ़ रही चांदी?
चांदी फंटामेंट के हिसाब से चार्ट पर ज्‍यादा सही दिख रहा है. सोना महंगा होने के कारण लोग चांदी पर ज्‍यादा फोकस कर रहे हैं, जिस कारण इसकी डिमांड बढ़ रही है. लगातार चौथा ऐसा साल है, जब चांदी की इंडस्‍ट्र‍ियल डिमांड हाई है. 

चांदी की तेजी के पीछे चीन तो नहीं? 
चांदी की तेजी के पीछे चीन का भी कनेक्‍शन सामने आया है. दरअसल, चीन ऑटो इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट पर फोकस कर रहा है, जिस कारण इसकी डिमांड और तेजी से बढ़ रही है. लगातार पांचवे साल चांदी की सप्‍लाई में ज्‍यादा डिमांड दिख रही है. 

दिवाली तक रहेगी तेजी? 
चांदी के साथ सोने के भाव में भी तेजी है. भारतीय बाजार में 10 ग्राम सोना 1 लाख के ऊपर पहुंच चुका है और अपने ऑल टाइम हाई लेवल के काफी करीब है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज को माने तो Gold-Silver के भाव में दिवाली तक तेजी रहने की उम्‍मीद है. 

(नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

—- समाप्त —-



Source link

About Author

IndianCyberDefender